Blog

महिलाओं को उचित सम्मान देने की दिशा में सरकार उठा रही कदम : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शारदीय नवरात्रि के नवम दिन के देर सांय ग्रामीण क्षेत्र की मातृ शक्तियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया है । इस दौरान अग्रवाल ने 11 लाख रुपए विभिन्न आंतरिक मार्गों को बनाने के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा की । रायवाला में आयोजित कार्यक्रम मंत्री अग्रवाल ने विष्णु रावत, ऊषा नेगी, मनीषा, सुनीता, प्रियंका, पिंकी, मंजू, सरिता, लक्ष्मी कैंतुरा, सुनीता, सोनम असवाल, दर्शानी रावत, मंजू जुयाल को सम्मानित किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में मातृ शक्ति को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे हैं। कहा कि वह घर, मोहल्ला सौभाग्यशाली होता है जहां माता का गुणगान होता है और जो इसमें सम्मिलित होता है माता की उस पर विशेष कृपा होती है। कहा कि हर परिस्थिति में हमें माता का साथ मिलता है। हमारी सनातन संस्कृति को बचाने में भी माता का गुणगान आवश्यक है। अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को हमारी सरकार उचित सम्मान देने की दिशा में कदम उठा रही है।

चाहे केंद्र सरकार हो, जिन्होंने महिलाओं के लिए लोकसभा व राज्य की विधानसभाओ के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण किया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार ने भी सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण लाकर मातृशक्ति को समुचित सम्मान दिया है, जिसकी वह हकदार हैं। मौके पर ग्राम प्रधान सागर गिरी, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, जिला मंत्री भाजपा गणेश रावत, नंदकिशोर भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button