Blog

बसंतोत्सव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का किया भव्य आयोजन

विद्यालय वर्ग से गंगोत्री विद्या निकेतन व ओपन वर्ग से चंद्रेश्वर क्लब ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बसंतोत्सव 2026 के 6 वें दिन झंडा चौक ऋषिकेश में मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता विद्यालय वर्ग और ओपन वर्ग में आयोजित की गई। विद्यालय वर्ग में गंगोत्री विद्या निकेतन ने प्रथम, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की B टीम ने द्वितीय, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की A टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही ओपन वर्ग में चंद्रेश्वर क्लब ने प्रथम, बनखंडी महादेव क्लब ने द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रायोजक ACC सीमेंट ऋषिकेश द्वारा किया गया। तथा विजेताओं को ट्रॉफी आजाद न्यूज़ एजेंसी ऋषिकेश द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया ।

मौके पर महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, विनय उनियाल, हर्षवर्धन शर्मा, चेतन शर्मा, सुनील प्रभाकर, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोलाविनय मनमीत, बसन्त कुमार, बच्चन पोखरियाल, रामकृपाल गोतम, महंत रवि शास्त्री, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, सुरेंद्र भट्ट, के एल दीक्षित, रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button