माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में गुरु पूर्णिमा समारोह

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान उन्होंने प्रेरणास्रोत माँ आनंदमयी की दिव्य उपस्थिति को समर्पित किया । गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिन की शुरुआत माँ को भावभीनी पुष्पांजलि के साथ हुई । जिसके बाद उनके जीवन, सेवा भाव की उनकी अटूट भावना और मानवता के प्रति उनके निस्वार्थ समर्पण के बारे में अधिक जानने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। उनके दृष्टिकोण पर आधारित एक विद्यालय के रूप में, हम अपने छात्रों के जीवन में मूल्यों, करुणा और उद्देश्य का पोषण करके उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उनके प्रकाश में, हम सेवा करते हैं। उनके मार्गदर्शन में, हम बढ़ते हैं। गुरुपूर्णिमा माँ आनंदमयी श्रद्धांजलि विद्यालयउत्सव सेवा की विरासत मूल्यआधारितशिक्षा है ।