यहाँ : राज्यसभा सांसद ने मन की बात के 112वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं के साथ सुना
ऋषिकेश । मन की बात के 112वें एपिसोड को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा रायवाला मंडल के साहबनगर, जोगीवाला के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सुना है l महेंद्र भट्ट ने कहा कि मन की बात का कार्यक्रम सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह देश की संस्कृति को समझने और उनसे प्रेरणा लेने का एक अवसर भी है l पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अलग तरह के महान कार्य करने वाले लोगों से हमें मिलवाया जाता है उनकी कार्य कुशलता के विषय में हम तक जानकारी पहुंचाई जाती है जो कि हमारे लिए बहुत ही जीवनोपयोगी साबित होती है साथ ही हमें दूसरे प्रदेशों की संस्कृति, परिवेश और वहां की विशेष धरोहर को जानने और समझने का भी अवसर प्राप्त होता है l प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहभागी बने l उन्होंने कहा कि आप सभी अधिक से अधिक खादी के वस्त्रों का उपयोग करे ताकि ग्रामोद्योग को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके l उन्होंने 15अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने तथा अपने आस पड़ोस में तिरंगा भेंट करने का भी आह्वान किया l कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह नेगी की माता के नाम से फलदार वृक्ष भी लगाया ।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट , जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, विमला नैथानी, अनिता राणा, सोपान सिंह कैतुरा, कपिल गुप्ता, शमा पवार, सुरेंद्र बिष्ट, रोशन कुड़ियल, धर्म सिंह चौहान, वैशाख सिंह कैंतुरा, सुशीला नेगी,अनिता पंवार,भूपेंद्र सिंह रावत, मायाराम पैन्यूली,रमेश चंद्र नैथानी,विनोद भट्ट,कैलाश रतुडी, भरत सिंह भंडारी,पल सिंह राणा अन्य मौजूद रहे।