समाजसेवियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया भोले महाराज का जन्मदिवस
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर क़े संस्थापक नामी समाजसेवी भोले महाराज का जन्मदिन ऋषिकेश क्षेत्र के समाजसेवियों ने मायाकुण्ड में गरीब बच्चों के साथ केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर बडे़ हर्षोंउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि आज मायाकुंड में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ भोले माहराज का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ केके काटकर मनाया व साथ साथ फ्रीडम ग्रुप के संस्थापक अजय दास को समाज में गरीब एवं शोषित लोगों को मुख्य धारा में लाने की लिए व विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। कहा कि उत्तराखंड में अग्रणी रुप से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवायें देकर भोले माहराज ने सम्पूर्ण भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हंस फाउंडेशन और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ऐसी महान विभूति उत्तराखंड में पैदा हुई है इस पर हमको गर्व है। हम सभी भगवान बद्रीविशाल से उनके दीर्घायु होने की कामना करते है। उन्होंने नवयुवकों एवं छोटे बच्चों से भोले माहराज के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया है। मौके पर वरिष्ठ आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल, रेनू नेगी, संजय भारद्वाज, राजीव बर्तवाल,जयपाल बिट्टू, ममता रमोला, रवि बिष्ट, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी अन्य मौजूद रहे ।