Blog

साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद जाऐंगे हाईकोर्ट : सुधीर राय

ऋषिकेश । बीते 25 जनवरी को मतगणना के बाद प्रदेश में निकाय चुनाव समाप्त होने के साथ ही आचार संहिता भी समाप्त हो गई हैं। मगर चुनाव के नतीजे आने के बावजूद भी चुनाव में हार-जीत को लेकर बड़ी चर्चाएं हो रही हैं जोकि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां भी सुनो नतीजों में भारी गडबडी की बात की जा रही है। ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने तो इस चुनाव को लोकतंत्र नहीं बल्कि सराकारी तंत्र घोषित किया है। कहा कि वह इन नतीजों का लेकर जल्द हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे । सोमवार को आईएसबीटी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने पत्रकारों को बताया कि यह चुनाव लोकतंत्र का नहीं बल्कि तंत्र का था। जिसमें भाजपा ने तंत्र का दुरूपयोग कर हमारे निर्दलीय प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हुए मेयर पद के चुनाव की चर्चाएं प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश व विदेश में भी खुब हो रही है। जनता अभी भी हमारे प्रत्याशी को जीता हुआ मान रही है। क्योंकि जनता ने ही दिनेश चंद्र मास्टर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था। जिसको मूलनिवासी भू कानून संघर्ष समिति, बेरोजगार संघ सहित कई संगठनों का समर्थन मिला था। कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों ने पहाड़ी मूल के लोगों की अनदेखी की है। किसी भी पहाड़ी मूल के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है। पहाड़ी मूल के लोगों के नाम पहले ही काट दिए थे। पोलिंग बूथों पर धीमी गति से वोटिंग कराई गई जिससे हमारे लोग वोट नहीं डाल पाए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर कुछ पेटियां तो विधिवत सील बंद थी मगर कुछ पेटियों को तार से बांधकर लागा गया था जिनके नीचे सील लगी थी। जिससे इस चुनाव में गडबडी की पूरी-पूरी आशंका बनी थी। कहा कि हमारे ऐजेंटों ने बताया कि 2548 वोट निरस्त किए थे, जिसमें 2000 वोट हमारे थे।

कहा कि वह लोग दिल्ली जाकर दिल्ली में हो रहें विधानसभा चुनाव में पहाड़ी मूल के लोगों को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने अंत कहा कि वह पूरे साक्ष्य इकट्ठा होने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा आएंगे। मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर, संजय सकलानी, राहुल रावत, नरेंद्र नेगी, एडवोकेट लालमणि रतूड़ी, सुदेश भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button