अंकुर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान इस वर्ष गणतंत्र दिवस की झांकी स्वर्णिम भारत विरासत और विकास थीम पर आधारित है। देश ने 26 जनवरी 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। गणतंत्र दिवस 1950 में भारतीय संविधान को अपनाने का प्रतीक है। यह हमेशा शैक्षणिक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण घटना रही है, खासकर युवा शिक्षार्थियों के लिए। इस वर्ष, अंकुर पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को उनकी रचनाओं में एकता, लोकतंत्र और दशकों से भारत की प्रगति के विषयों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। विद्यालय में गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। दिन की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ होती है, जिसके बाद भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होती हैं। छात्र इन गतिविधियों के माध्यम से स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्य के साथ-साथ हमारे संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका सीखते हैं ।
विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हमें देशभक्ति और अपने राष्ट्र पर गर्व से भर देता है और छात्रों और शिक्षकों को हमारी सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि से अवगत कराता है।