एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

हितम वैदिक अनुसंधान संस्था ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । हितम वैदिक अनुसंधान पीठेश्वर संस्था ने 5वा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया , लाभार्थियों ने वितरण कार्यक्रम के लिए संस्था का आभार प्रकट किया । ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम स्थित वानप्रस्थ घाट पर पांचवा कार्यक्रम आयोजित किया गया । हितम वैदिक अनुसंधान पीठेश्वर आचार्य नरेश शर्मा, वीप्रसन्ना प्रदेश अध्यक्ष मुरली दत्त शर्मा, उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा,आज स्वर्गआश्रम पहुंचे, होटल निरवाना पैलेस में हितम वैदिक अनुसंधान पीठेश्वर आचार्य नरेश शर्मा , वीप्रसन्ना प्रदेश अध्यक्ष मुरली दत्त शर्मा, समाजसेवी इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने माला पहनकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।

 

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्य सचिव सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने बताया कि हीतम वैदिक संस्था पिछले कई सालों से गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण करती आई है ,मेरा सौभाग्य है कि मेरे द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाता है, वहीं मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा बताया गया कि आज लोगो को आरटीआई के बारे में जानकारी नहीं है, आरटीआई सिर्फ सूचना देने का माध्यम है ,लेकिन लोग कई बार अपने पर्सनल और विभागीय जानकारी के लिए भी आरटीआई का प्रयोग करते हैं, जानकारी न मिलने पर मायूस हो जाते हैं।

 

वही कार्यक्रम के दौरान सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने हितम वैदिक संस्थान की जमकर तारीफ की, संस्था द्वारा समय-समय पर गरीब और बेसहरा लोगों को अलग-अलग तरीके से भी मदद की गई हैं।

 

बाइट  : अनिल चंद्र पुनेठा मुख्य सूचना आयुक्त

 

 

बाइट  : आचार्य नरेश शर्मा संस्थापक

 

संस्था के संस्थापक आचार्य नरेश ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से भारतीय संस्कृति , सभ्यता ,शिक्षा , स्वास्थ्य ,साधु संत व गरीबों की सेवा हेतु अनेक कार्य करती आ रही है। मौके पर आचार्य नरेश शर्मा, वीप्रसन्ना प्रदेश अध्यक्ष मुरली दत्त शर्मा, महंत लोकेश दास , समाजसेवी इंद्र प्रकाश अग्रवाल , विजय शर्मा , आदेश तोमर सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button