एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

प्रतीतनगर में हुए जलभराव का किया निरीक्षण

रायवाला । जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने तहसील की टीम व एनएच टीम के साथ हुए जलभराव का निरीक्षण किया । मूसलधार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व से होकर बहने वाले बरसाती नाले भी उफान पर हैं।इन नालों का पानी खेतों से होकर आबादी क्षेत्र में घुस रहा है। बता दे प्रतीतनगर के वार्ड नंबर 14 में वाल्मीकि कालोनी में एक दर्जन से अधिक घरों में जलभराव हुआ है, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया। जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां दिव्या बेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के अंदर पानी भर जाने से लोग रातभर जागने को मजबूर हैं। वह बर्तन आदि की मदद से पानी को बाहर फेंक रहे हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि यह पानी कालोनी में पीछे जंगल की तरफ से आ रहा है, जहां निकासी की व्यवस्था नहीं है। जलभराव की सूचना उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को दी गई थी । जिस पर कारवाई कर उन्होंने टीम को मौके पर भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक 15 परिवरों के घर में बरसात का पानी भर गया जिस कारण वहां के परिवारों को रात भर जागकर रात काटनी पड़ी। लोग पूरी रात घरों के अंदर का पानी बाल्टी की सहायता से बाहर करते रहे।

Related Articles

Back to top button