तीर्थनगरी में किए अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता शिवानी दीदी ने प्रवचन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र गीतानगर ने 6:30 से 8:30 बजे तक ऋषिकेश में एक वेडिंग पॉइंट में अच्छी सोच बेहतर जिंदगी कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी प्रवचन किए। जिसे पंडाल में बैठे हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने बडे़ शांति पूर्व सूना है ।
शुक्रवार को गीता नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा हरिद्वार रोड स्थित एक वेंडिंग पॉइंट में अच्छी सोच बेहतर जिंदगी कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी व संत समाज से ईश्वर दास महाराज, दयाराम दास महाराज, रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व साधुवी व अधवी द्वारा वंदना गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी ने कहा कि दीप प्रज्ज्वलित करने का मतलब होता है कि किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ व देवी देवताओं की अराधना करना पर अगर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद दीप बुझ जाए तो उसे अशुभ माना जाता है। कहा की आत्मा ही परमात्मा है जो कि शरीर का पूरा संचालन करता है। कहा कि मैं आत्मा हूं हर कार्य करते हुए मैं उसे परमात्मा को समर्पित करता हूं कहां की ऋषिकेश एवं हरिद्वार तीर्थ स्थल हैं तथा उत्तराखंड में देवी देवताओं का वास है उन्होंने कहा कि जो सच्चे मन से इन देवी देवताओं की आराधना करता है उसे अवश्य सुख की प्राप्ति होती है कहा कि यहां का पर्यावरण को हरा भरा व धरती को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए। मनुष्य को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए बल्कि अहंकार को को छोड़कर सभी लोगों से मिल चल कर रहना चाहिए। अहंकार मनुष्य के लिए हमेशा नुकसानदायक होता है। उन्होंने कहा कि भारत में राम राज्य लाना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है। इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए स्वर्णिम भारत कैसा होगा यह एक सोचनीय विषय है उन्होंने कहां की संकल्प सृष्टि बदलता है और सकल पी सृष्टि बनती है उन्होंने अंत में सभी लोगों से एक घंटा ब्रह्म कुमारीज सेवा केंद्र में आकर ध्यान करने की अपील की है । मौके पर ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र गीता नगर की संचालिका आरती दीदी, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, डॉ आरके गुप्ता, मैत्री संस्थान के अध्यक्ष कुसुम जोशी, संजय अग्रवाल, आशुपाल, वीके गुप्ता, एमएस राणा, वंदना, रेखा, राजीव गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे ।