Blog

लक्ष्मणझूला पुलिस ने अवैध चरस के साथ नशा तस्कर को दबोचा

एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

ऋषिकेश । लक्ष्मणझूला पुलिस ने 745 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए यह कारवाई की है । बता दे थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान स्वर्गाश्रम टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक के कब्जे से 745 ग्राम अवैध चरस बरामद कर युवक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया की आरोपी की पहचान राजेश मिश्रा (उम्र 39 वर्ष) पुत्र बेचू मिश्रा निवासी- ग्राम- -तमकुशी जिला- कुशीनगर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

 

 

आरोपी ने पूछताछ में बताया की चरस को बीते हफ्ते वीरगंज बेतिया बिहार से खरीद करके लाया गया था और इस चरस को ऋषिकेश ओर हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर ऊंचे दाम में देशी विदेशी पर्यटकों को बेचा जा रहा था। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल , उपनिरीक्षक उत्तम रमोला , मुख्य आरक्षी सुवर्धन , मुख्य आरक्षी सुनील राठी , आरक्षी पंकज , PRD विमल बिष्ट शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button