नवाबवाला में बनेगा पुश्ता लगेंगी लाइटें : प्रेमचंद
रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला के नवाबवाला में विधायक निधि से पुश्ता, सड़क और स्ट्रीट लाइटों के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने घोषणा की है । कार्यक्रम के दौरान मातृ शक्तियों का मंत्री अग्रवाल ने सम्मान भी किया। गुरुवार को छिद्दरवाला के नवाबवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी से पूर्व रहे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की कभी सुध नहीं ली। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता था। मगर, पिछले साढ़े 17 वर्षों में ग्रामीणों की सुध ली गई और जन समस्याओं का भी निस्तारण हुआ। यही कारण है कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र अब नगर के क्षेत्रों की भांति ही नजर आते हैं। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जनता की बदौलत ही विधायक और मंत्री पद पर पहुंचे हैं। ऐसे में जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका दायित्व और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए सर्वोपरि है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह वचनबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं से प्रेरित होकर धामी सरकार भी इसी भावना से प्रदेश और विधायकजन अपने क्षेत्रों में काम कर रहे है। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान जोगीवाला माफी सोबन सिंह केंतुरा, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, प्रधान प्रतिनिधि सरदार बलविंदर सिंह, उप प्रधान छिद्दरवाला हरीश पैन्यूली, उप प्रधान जोगी वाला माफी शैलेंद्र रांगड, दीपक थापा, विमल नैथानी, अंबर गुरंग, अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा दिगंबर थापा, दिल बहादुर थापा, संजना भंडारी, संगीता गुरंग, राजकुमारी पवार, अनीता राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।