लॉयंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने दीपावली मेले का किया शानदार आयोजन
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। लॉयंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से डिवाइन दीपावली मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुवार देर शाम मेले का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रसिद्ध समाजसेवी केके मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों, बॉलीवुड नाइट्स, फैशन शो सहित स्थानीय स्कूली बच्चों के परफारमेंस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, मेले में बच्चों ने लजीज और चटपटे व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। बता दे कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के क्रीडा मैदान में आयोजित भव्य मेले के लिए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करन माहरा ने आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने दर्शकों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मेले का आयोजन आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है। मेले के जरिए हमारे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और संवारने का अवसर मिलता है। प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि लॉयंस ऋषिकेश डिवाइन मेले का युवाओं और नगर की जनता को वर्षभर इंतजार रहता है। कहा कि ऋषिकेश डिवाइन मेला ऐसा मंच है, जहां लोगों के मनोरंजन का भरपूर ध्यान तो रखा ही जाता है। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी केके मलिक ने मेला में बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को यह मेला एक मंच प्रदान करता है, जिससे बच्चों के भीतर आत्मविश्वास बढ़ सके। इस दौरान नगरभर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मेले में प्रतिभाग किया। मेला आयोजकों की ओर से प्रत्येक घंटे साइकिल और स्मार्ट वॉच पुरस्कार में दिए गए,मुख्य आकर्षण घोड़ा बग्गी पर आई मॉडल्स का रहा। जबकि खबर लिखे जाने तक अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा नहीं की गई। मौके पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष विकास ग्रोवर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, मेला संयोजक ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर ,नवीन गांधी ,कपिल गुप्ता ,दिनेश अरोरा ,आशु डंग ,मोहित उनियाल , राकेश सिंह , जयेंद्र रामोला इंद्रकुमार गोदवानी , दीप शर्मा , निशांत मलिक , शैलेन्द्र बिष्ठ , भोला ,जगमीत सिंह घनश्याम डंग सहित अन्य मौजूद रहे ।