माँ सेवा ट्रस्ट ऋषिकेश ने किया भव्य मेले का आयोजन
मेले का मुख्य आकर्षण रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्र
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । माँ सेवा ट्रस्ट ऋषिकेश ने द्वारा भव्य मेले का आयोजन श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में किया । इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एसडीओ महेंद्र सिंह थे, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मेले को शुभारंभ किया एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों तथा शहीद सैनिकों के परिवारो और समाज सेवियों का सम्मान किया गया । बता दे मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम थे, जिनका प्रदर्शन ऋषिकेश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बच्चों ने अपने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आनंद की लहर छाई रही। और इसी के साथ पुरस्कार वितरण, सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । मेले में विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फूड स्टॉल्स लगाए गए, जहां आगंतुकों ने विभिन्न स्वादों का आनंद लिया। इसके अलावा, अन्य आकर्षक स्टॉल्स और गतिविधियों ने मेले में आए सभी आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले की एक खासियत थी लकी ड्रॉ प्रतियोगिता, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भाग्यशाली विजेताओं को विशेष पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार बाइक, द्वितीय डबल डोर फ्रिज, तृतीय वाशिंग मशीन, चतुर्थ एल ई डी टी वी, फिफ्थ टेबलेट प्रदान किए गए। और स्कूल के विधार्थीयो को फ्री लकी ड्रा कूपन द्वारा पुरस्कार दिए गए।
माँ सेवा ट्रस्ट की ओर से यह मेला समुदाय के बीच सांस्कृतिक एकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने माँ सेवा ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का समापन मेले के आयोजकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। मौके पर माँ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निखिल गोयल, सचिव गिरधारी शर्मा, कोषाध्यक्ष बलराम शाह, उपसचिव जितेंद्र अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष सपना गुप्ता, संगठन अध्यक्ष प्रिंस गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।