एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
गोवंश की रक्षा के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट : राव शहजाद
देहरादून। निराश्रित, आवारा, दुर्घटना ग्रस्त गौवंश व भगवान श्री कृष्ण का गौवंश दुःखी न हो हेतु निर्माणाधीन गौशाला निकट माँ आनन्दमयी स्कूल व तिब्बती स्कूल गोहरीमाफी, रायवाला, ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड देवभूमि में सहयोग करने हेतु एवं गौशाला की जानकारी प्रदान करते हुये अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना हिमालय लाड़ली दीदी एवं जगदगुरु श्री राम भद्राचार्य महाराज पद्मविभूषण के प्रिय शिष्य स्वामी श्री रघुनन्दनदास महाराज द्वारा मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है ।