छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में निदेशक को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में परीक्षा आवेदन भरे जाने की तिथि बढ़ाने के लिए पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक को ज्ञापन के माध्यम से चेतवानी दी है । छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि कॉलेज परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा अभी तक फॉर्म नही भरा गया और विश्वविघालय द्वारा परीक्षा प्रारम्भ कर दी गयी परीक्षा फॉर्म न भरने की वजह से छात्र छात्राओं को परीक्षा से बहार कर दिया गया जिसके खिलाफ आज एनएसयूआई द्वारा निदेशक का घेराव किया गया। हिमांशु ने बताया कि परीक्षा में बहार हुए छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविघालय खिलवाड़ कर रहा है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पोर्टल को खोला जाए। छात्र नेत्री मानसी सती ने बताया कि पहले भी परीक्षा आवेदन पत्र न भरने की वजह से किसी भी छात्र छात्राओं को बहार नही किया गया लेकिन इस वर्ष छात्र छात्राओं को बहार करना बहुत ही निंदनीय है।
हमारी विश्विद्यालय से मांग है कि जल्द से जल्द पोर्टल खोला जाए। अन्यथा एनएसयूआई द्वारा कॉलेज में ताला बंदी की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में पीयूष गुप्ता, बॉबी, आशीष, कार्तिक कुशवाहा, जतिन, मयंक, सुजल, दीपक सहित अन्य मौजूद रहे।