महाविद्यालय परिसर की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एनके जोशी को परीक्षा में हुई त्रुटि को लेकर ज्ञापन दिया व जल्द से जल्द इस समस्या पर समाधान के लिये निवेदन किया है । छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में लगातार ख़राबी दिखायी दे रही है जिसके चलते बीएससी के छात्र छात्राओं के साथ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एनके जोशी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया है । हिमांशु ने बताया कि बीते दिनों स्नातक पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन प्रकाशित हुए जिसमें कई सारे छात्र छात्राओं को फिर से बैक व फ़ैल होना पड़ा हैं । हिमांशु ने बताया कि 2019 में श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी बनने के बाद से आज तक विश्वविद्यालय की एक सबसे बड़ी कमी यही है कि परीक्षा पर विश्वविद्यालय का कोई भी नियंत्रण नहीं है जिसके चलते लगातार छात्र छात्राओं के परिणाम ख़राब आ रहें है अगर इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो छात्रसंघ द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा।। वही छात्र नेता अनीश पुनिया ने बताया कि लगातार छात्र छात्राओं को परीक्षा से संबंधित समस्या आ रही है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय परिसर की है विश्वविद्यालय को इस पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए । मौके पर वैभव रावत, ईशु चौहान, मानसी सती, स्नेह डबराल, मनीषा खंतवाल, सलोनी, आयुष असवाल,सचिन चौहान, किरन भट्ट, कोमल चौहान, हंसः राय, राहुल सिंह, हर्ष दिवाकर, आदिति मिश्रा, ईशा कुकरेती, दीप्ति, ज्योति, गौरव, रुक्न सिंह, नेहा, कल्पना चौहान, मोनिका, नेहा शर्मा, मकान पांवर, निकिता, प्राची भट्ट, परी दुबे, पूजा जोशी, प्रतिभा, प्रीति, प्रियंका, सुनीता, तानिया ध्यानी, सुमन, अंजली राणा, शिवानी, विदिशा, आयुषी सकलानी, गौरव काला अन्य मौजूद रहे ।