महानगर कांग्रेसियों ने सविधान दिवस पर गोष्ठी आयोजित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। महानगर कांगेस कमेटी ने संविधान दिवस पर गोष्ठी आयोजित की । इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। रविवार को रेलवे रोड़ स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना तहत गोष्टी का आयोजन किया । महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व ललित मोहन मिश्र ने कहा कि 26 नवंबर 1949 के दिन देश का संविधान बन कर तैयार हुआ जिसका कारण आज के दिन संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं जिसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया तथा समय समय पर इसमे संशोधन किये गए । यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है। इसी संविधान के तहत हमारे देश के सभी कानून बनते हैं। पार्षद मनीष शर्मा व शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है, इसे दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है उन सभी देशों की अच्छी-अच्छी बातों को आत्मसात किया गया है। मौके पर मदन मोहन शर्मा, रवि जैन, नीलम तिवारी, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, बी.एस. पयाल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, टी.एन.तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रदीप चंद्रा, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी , सुभाष जखमोला, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी अन्य मौजूद रहे ।