विवेका एकेडमी स्कूल के होनहारों ने लहराया परचम
67 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण , हाई स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

ऋषिकेश । विवेका एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खदरी श्यामपुर में दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा इसमें 67 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है । बता दे इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें से 65 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए इंटरमीडिएट में कॉमर्स वर्ग में विद्यालय का रिजल्ट 99% रहा जिसमें 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए | विद्यालय के तीन विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने में सफल रहे | सौरव सिंह( कक्षा 10) 94.8% के साथ 23 रैंक , साहिल चौहान (कक्षा 12) 90.8% के साथ 24 रैंक , एवं साक्षी((कक्षा 12)) 90.6% के साथ प्रदेश में 25वां स्थान बनाने में सफल रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या देवेश्वरी रयाल ने अत्यंत हर्ष जताते हुए सभी विद्यार्थियों को उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।