पर्यटन

नगर पंचायत तपोवन ने छापेमारी अभियान चलाया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । नगर पंचायत तपोवन क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कार्यवाही शुरू की गई है । क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की गई , जिसमें कुछ दुकानों से प्लास्टिक के गिलास, चम्मच आदि भी मिले जिनका चालान काट कर भविष्य में इसका प्रयोग न करने की चेतवानी भी दी गई। इस दौरान निकाय द्वारा दो किलो प्लास्टिक गिलास आदि जब्त किया गया, काफी दुकानों में, बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग, लकड़ी , एवं कागज़ के गिलास आदि पाए गए, जिसकी सराहना अधिशासी अधिकारी द्वारा की गई, उन्होंने सभी को प्लास्टिक के विकल्प बायोडिग्रेडेबल केरी बैग्स, लकड़ी के चम्मच, कागज़ के गिलास आदि का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई, निकाय द्वारा कुल 7 चालान किए गए ।जिसमे प्लास्टिक के 4 चालान कर 3500 एवं एंटी लिटरिंग के 3 चालान कर 600 रुपए कुल 4100 रुपए का जुर्माना वसूला गया, आगे भी लगातार । इस संबंध में अभियान , छापेमारी की जायेगी । मौके पर टीम में मुकेश नौटियाल, सतेंद्र थपलियाल, अमित नेगी, बलवीर नेगी, आंचल राणा, भावना , मनोज अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button