एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

नमो चौपाल का किया आयोजन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्धारा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया है। बता दे कि ऋषिकेश मंडल में मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं कार्यक्रम संयोजक जगावर सिंह के नेतृत्व में किया गया है। इस अवसर पर विस्तारक के रूप में भाजयुमो जिला महामंत्री शिवम् टुटेजा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में ऐसा काम किया है , जिसका लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिला है । भाजपा की मोदी सरकार ने विकास की गंगा बहाई है, ऐसा अभी तक किसी सरकार ने ना ही किया और न ही सोचा कभी, जितनी जनकल्याणकारी योजना सरकार ने जनता को दी है, ऐसी योजनाओ के बारे में कभी सोचा भी नहीं था कि जनता को ऐसे तोफ्हे भी सरकार दे सकती है, चाहे वह हर घर में पानी के लिए हर घर जल की योजना रही हो, माताओ बहनो के स्वास्थ को देखते हुए उज्ज्वला योजना या अन्य योजनायें रही हो । इसी के साथ उन्होंने अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ सभी युवाओ से केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने की भी अपील की है। मौके पर मण्डल महामंत्री अभिनव पाल, शरद तोमर, मोहित, साकेत, आशीष, शैंकी, दिलीप, ऋतिक अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button