ऋषिकेश प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से की शिष्टाचार भेंट
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । नगर निगम ऋषिकेश के नए नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी से ऋषिकेश प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल, महामंत्री विनय पांडे व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव खत्री के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की है । इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने नगर आयुक्त का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उनके संज्ञान में जो भी समस्याएं नगर क्षेत्र की आएंगे वह उन्हें प्राथमिकता के तहत पूरा करेंगे। कहा कि वह इससे पहले यहां पर उप जिलाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें क्षेत्र की सभी समस्याओं की जानकारी है कहा कि उनके पास 6 माह का समय है वह इन 6 महीनों में प्रत्येक वार्डों में स्वयं क्षेत्र में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनेंगे जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आएंगे वह उन्हें अवश्य पूरा करेंगे। वहीं पत्रकारों ने भी उन्हें ज्ञापन सौंपा है ।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र चमोली, मनोहर काला, अमित कंडियाल , राव शहजाद , आलोक पंवार, राव राशिद , मनोज रौतेला, रजत प्रताप सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।