एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

जिला पंचायत देहरादून ने चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट :  राव शहजाद

देहरादून । जिला पंचायत देहरादून ने पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की अगुवाई मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है। इस दौरान सभी ने स्वच्छता को लेकर साफ सफाई की है। बुधवार को जिला पंचायत देहरादून के कार्मिकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत कर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की । इस अवसर पर स्वच्छता अभियान देहरादून-डोईवाला मार्ग पर कुंआवाला से मणीमाई मंदिर तक चलाया गया। इसमें मुख्य मार्ग के दोनों ओर जंगल से लगभग 5 कुंटल पॉलिथीन व ठोस अपशिष्ट कूड़े का निस्तारण किया गया।

 

वही विभाग द्वारा क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बड़वाल , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गणेश कुमार भट्ट , अभियंता जिला पंचायत वीरेंद्र सिंह गुसाईं , कर अधिकारी प्राची रावत , नवीन सेमवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button