महापौर ने सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महापौर शम्भू पासवान ने पुरानी चुंगी पर सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। इस दौरान ऋषिकेश नगर क्षेत्र में जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को मेयर ने अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को उच्च गुणवत्ता में कार्य करने और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।इसके साथ ही मेयर ने परशुराम चौक से लेकर गंगानगर तक चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा भी की ।
मेयर ने सीसी सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को उच्च गुणवत्ता में कार्य करने और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। मौके पर आदेश गोयल, रूपेश गुप्ता, उदित जिंदल, शिवकुमार गौतम, वीरेंद्र भारद्वाज, रामकिशन अग्रवाल दीपक बिष्ट , माधवी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।