सभी वार्डों की क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र हो पेचवर्क : निवर्तमान मेयर
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने शिवाजी नगर में लोगों की शिकायतें मिलने के बाद पहुंची । यहाँ पर बारिश के चलते सड़क पर एक काफी चौड़ा और गहरा गड्ढा हो गया था। जिसको लेकर स्थानीय लोग परेशान थे। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और भी ख़राब हो रहे थे। ऐसे में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने मौके पर पहुंच अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल मौके पर ट्रैक्टर ट्रोली से मलवा भरा गया। तब तक ममगाईं वहीँ रही जब तक पूरा गड्ढा भरा नहीं गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा की बरसात के मौसम समाप्त होते ही पूरी सड़क का डामरीकरण करें। ममगाईं ने कहा, जल संस्थान द्वारा यहाँ पर पेयजल लाइन काफी समय पहले डाली गयी थी, इसलिए यहाँ पर सड़क खोदी गई थी।
लेकिन अभी तक ऐसे ही छोड़ा हुआ है जबकि यह कार्य काफी पहले ही ठीक हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के चलते जितनी भी सड़के टूटी है उनको तत्काल भरा जाए जब तक सड़क नहीं बनती। ताकि लोग चोटिल न हों। उन्होंने कहा, यह सड़क शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, 20 बीघा, शिवाजी नगर को जोडती है।
बाइट : अनीता ममगाई निवर्तमान मेयर
काफी आवाजाही सड़क पर रहती है। अब यहाँ सीवर लाइन भी डाली जाएगी। विकास अपनी जगह ठीक है। वह सतत प्रकिया है वह चलता रहेगा। लेकिन लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मौके पर ममता नेगी, हेमलता चौहान, JE संदीप रतूड़ी मौजूद रहे।