पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी : प्रेमचंद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । जनपद टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये है । बुधवार को शिवालिक जैव विविधता पार्क भद्रकाली में इस दौरान तुलसी, आंवला, आम, नीम, नींबू, बेलपत्र, लीची आदि पौधे रोपे गए । मंत्री प्रेमचंद ने सभी से अभियान के तहत पौधा रोपित करने का आवाहन किया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है । मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल, डीएफओ जीवन मोहन दगड़े, एसडीओ अनिल पैन्यूली, रेंजर विवेक जोशी, देवी दत्त भट्ट, राजेन्द्र थलवाल, राकेश पूरी, अक्षत भट्ट अन्य मौजूद रहे।