एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

पीएम ने वर्चुअल रूप से भारतीय रेल की 85 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रेल की 85000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण राष्ट्र को समर्पित किया। इसी क्रम में योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल और जन औषधि केंद्र का भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी वर्चुअल रूप से जुड़े। बुधवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के जरिये वर्चुअल रूप से जुड़े मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल, उत्तराखंड में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में 17000 करोड़ से अधिक की 3 नई रेलवे ट्रेक परियोजनाएं प्रगति पर हैं। कहा कि इस साल के बजट में उत्तराखंड को रेल के लिए 5120 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है और 11 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रही हैं। पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। कहा कि 2014 के बाद से भारतीय रेल एक नए रूप में हमारे सम्मुख है। आज जहां एक ओर ब्रॉड गेज रेल लाइनों से मानव रहित रेल क्रॉसिंग को ख़त्म करके भारतीय रेलवे को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर आज भारतीय रेलवे की रफ्तार भी पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है। कहा कि आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक चिन्ह के रूप में वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें रेल नेटवर्क का हिस्सा बन रही हैं।

डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। दुर्गम पहाड़ो के बीच से ऋषिकेश से आगे कर्णप्रयाग तक ट्रेन का संचालन होना किसी सपने का साकार होने जैसा है। कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर तेज गति से कार्य चल रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है और जल्दी ही इसमें भी काम शुरू हो जायेगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के छह स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। देहरादून से आनन्द विहार के बीच इसी वर्ष वन्दे भारत ट्रेन का संचालन होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। मौके पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, दिनेश सती, सन्दीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक जीएस परिहार, चेतन शर्मा, शिव कुमार गौतम, सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button