Blog

नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री से की मुलाकात

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से ऋषिकेश भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने मुलाकात की है । इस मौके पर विधायक अग्रवाल ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देकर एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया।मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संगठन को आगे बढ़ाने में मनोज ध्यानी जैसे कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और यही एकमात्र ऐसा संगठन है जहां कार्यकर्ताओं को देवतातुल्य की संज्ञा दी गई है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा परिवार में सभी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ सम्मान होता है, बल्कि योग्यतानुसार उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी जाती है।

कहा केंद्र और राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है, कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं। अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार अत्योंदय यानी अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, गोपाल सती, अरुण बडोनी अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button