यहां : मदर डे पर दी शानदार प्रस्तुतियां
ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल में मदर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। शनिवार को प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षा के बच्चों के माता को विशेषरूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा माताओं को समर्पित करते हुए अंतरात्मा को छू जाने वाले गीत प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर कई माता के हृदय में अपने बच्चों के लिए कई गुना प्यार बढ़ गया, माता का वह प्यार देखकर विद्यालय के अध्यापिकाओं को भी अच्छा लगा है । विद्यालय के निदेशक वैभव सकलानी ने बच्चों को आशीर्वचन देकर उनकी प्रस्तुतियों की सरहाना की । मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी , शिक्षक आशिमा , आरती , अलीशा , ओबेरॉय , सुनीता , सपना , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीणा , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा, रुचि , शगुन , शिवानी , युक्ति मैडम, सुनीता पांडे सहित अन्य मौजूद रहे ।