नाबालिक को बहला फुसलाने व छेडखानी करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार । थाना बहादराबाद क्षेत्र के निवासी द्वारा बीते 8 जुलाई को अपनी पुत्री को शिवसागर नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने व अश्लील छेडछाड करने की लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आरोपी की तलाश करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद को आदेशित किया गया, जिस पर प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा आरोपी की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित की गयी। आरोपी की तलाश में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा काफी तलाश किया गया, नही मिला आरोपी के जीजा दिनेश यादव द्वारा आरोपी शिवसागर पुत्र स्व0 अशेश्वर राय को घटना के सम्बन्ध में जानकारी होने पर आरोपी को स्वयं थाने लेकर आये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उसके जुर्म से अवगत कराते हुये नियमानुसार हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी की पहचान शिव सागर पुत्र स्व0 अशेश्वर राय निवासी वार्ड न0 14 , राजखण्ड, थाना औराई जिला मुजफ्फरपुर विहार हाल पता C/O – दिनेश यादव का बरसाना धाम कालोनी, शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई है ।