पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब व स्मैक के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में अभियान को सफल बनाने के लिए कारवाई में तीनों आरोपियों को 11.13 ग्राम स्मैक, 765 ग्राम चरस व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ठ ने बताया कि आरोपियों की पहचान मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती , भदई शाह पुत्र कुदई शाह निवासी गली नंबर 3 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती जिला टिहरी गढ़वाल मूल निवासी ग्राम बलुआ थाना पहाड़पुर जिला मोतीहारी , प्रदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरनाम सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है । वही आरोपी मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एक दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजिकृत है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट , उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी , कांस्टेबल तेज सिंह , कांस्टेबल दिनेश महल , कांस्टेबल कुलदीप , कांस्टेबल अभिषेक कुमार , कांस्टेबल यशपाल सिंह , कांस्टेबल सौरभ चौहान शामिल थे ।