Blog

अंतर विद्यालय कलाकौथिक एवं मैथहैकथन प्रतियोगिता की आयोजित

रायवाला । माँ आनंदमई मेमोरियल स्कूल रायवाला सीनियर विंग में अंतर विद्यालय कलाकौथिक एवं मैथहैकथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दौरान 16 से 17 विद्यालय के बच्चों ने प्रति भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो के रूप में  अपनी गौरवमय उपस्थिति दी । वही मैथहैकथन के निर्णायक मंडल डॉक्टर सुजाता सिंह सहायक प्रोफेसर  शाहिद दुर्गा मल पीजी कॉलेज डोईवाला, कलकौतिग के निर्णायक मंडल में डॉक्टर गंगोत्री सहायक प्रोफेसर आर्ट एंड पेंटिंग विभाग डिग्री कॉलेज भूपतवाला हरिद्वार , मदन सिंह आर्ट विभाग द दून स्कूल, भूपेश भारती फ्री लांसर एवं सतपाल गांधी रिटायर्ड प्रोफ़ेसर जी एन वी एन लिमिटेड आदि शामिल रहे कार्यक्रम में विद्यालय के  प्रबंधक अर्पित पंजवानी निकिता पंजवानी भी उपस्थित रही । कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथि गणों ने दीप जलाकर की प्रधानाचार्या मानसी सिंगल एवं सहसंयोजीका का वर्षा शर्मा ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । अंत मे प्रोत्साहन शब्दो के साथ प्रतियोगिता परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा निकला गया ।

मौके पर कलकौतिग में रिआंश, शिवन्या, अदिती, देवांश, शताक्षी, प्रांजल,भावना , प्रतिज्ञा, आरवी,laiba, गीतिका, सुप्रिया, तृषा, और सृष्टि नैंसी इंटरनेशन , निर्मल आश्रम,आचार्यकुलम और हैपी स्कूल प्रतियोगिता मे शामिल रहे एवं मैथ्स हैकथन में आर्मी स्कूल,डी.एस. बी. द दून स्कूल आदि प्रथम द्वितीय तृतीया स्थान में रहे है।

Related Articles

Back to top button