एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
रायवाला पुलिस ने फरार वारंटी को दबोचा
रिपोर्ट: राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वारंटियों के विरुद चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के अनुक्रम मे दबिश देकर वारन्टी को गिरफ्तार कर वारंटी को न्यायालय में पेश किया है। रायवाला थाना प्रभारी कुशल सिंह रावत ने बताया कि आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी परशुराम चौक शान्तिनगर निकट परशुराम चौक झुग्गी झोपडी ऋषिकेश उम्र-49 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अरुण कुमार , कॉन्स्टेबल अनित कुमार शामिल थे ।