एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

रिपोर्ट: राव शहजाद

ऋषिकेश । महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नारेबाजी कर ख़ुशी मनाई है । गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई है । महानगर कांगेस अध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद बोस, गोपाल कृष्ण गोखले, बालगंगाधर तिलक, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपत राय, बुब्रमण्यम भारती, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सीमांत गांधी, जवाहर लाल नेहरू जैसे नेताओ के संरक्षण में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी ।कई नेताओं ने आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर किये तो कांग्रेस के कई नेता स्वतंत्रता संग्राम में जेल में बंद रहे। इन्हीं नेताओं के त्याग और बलिदान ने देश को आजाद कराया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में की गई थी, शुरुआत में भारत में ब्रिटिश राज के तहत उदारवादी सुधार लाने के लक्ष्य को साथ लेकर शुरू की गई इसकी जड़ें प्रारंभिक भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन में हैं जो 1857 के भारतीय विद्रोह से उत्पन्न हुआ था, कई प्रान्तों में सामाजिक समस्याओं को हटाने के प्रयत्न किये जिनमें छुआछूत, पर्दाप्रथा एवं मद्यपान आदि शामिल थे। राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए काँग्रेस को धन की कमी का सामना करना पड़ता था।

 

मौके पर महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, अरविंद जैन, नीलम तिवारी,चंदन सिंह पंवार, विमला रावत, नि. पार्षद भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राव शाहिद अहमद , बी.एस. पयाल, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, निर्मला कुमाई, प्रदेश सचिव आईटी बृज बहुगुणा , विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, उमा ओबराय, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव,

Related Articles

Back to top button