Blog

रानीपोखरी पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया

रिपोर्ट :  राव शहजाद

ऋषिकेश। थाना रानीपोखरी पुलिस ने संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया है । मंगलवार को पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रानीपोखरी क्षेत्रांतर्गत सत्यापन अभियान के तहत संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों के लिए सत्यापन अभियान चलाया है । पुलिस ने शांतिनगर व नागाघेर क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी लोगों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन करने हेतु कहा गया तथा जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था । उनको पुलिस ने हिदायत देकर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया ।

 

रानीपोखरी थानाध्यक्ष उत्तम रामोला ने बताया कि कारवाई के दौरान उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 15 मकान मालिकों का चालान कर 150000 रुपये का चालान किया। इस दौरान पुलिस ने 100 लोगों का सत्यापन भी किया । वही 10 ब्यक्तियों का चालान 81 पुलिस अधिनियम में कर 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

Related Articles

Back to top button