ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अलंकरण समारोह

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ने छात्र परिषद का अलंकरण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन डंग, निदेशक पूजा डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग, सदस्य महिमा डंग और प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात, समारोह की सूत्रधार सुश्री नीना और मास्टर आर्यन ने विद्यालय परिषद के मनोनीत सदस्यों का परिचय कराया। अध्यक्ष मोहन डंग, निदेशक पूजा डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग, महिमा डंग और प्रधानाचार्य ने छात्र परिषद के सदस्यों को सैशे और बैज पहनाए – अध्यक्ष – अनुष्का बगियाल, उपाध्यक्ष – आध्या सिंह, हाउस कैप्टन अग्नि हाउस – लकी सिंह, वाइस हाउस कैप्टन अग्नि हाउस – इप्शिता रावत, हाउस कैप्टन आकाश हाउस – अपूर्व शर्मा, वाइस हाउस कैप्टन आकाश हाउस – अनामिका महार, हाउस कैप्टन जल हाउस – अनमोल नेगी, वाइस हाउस कैप्टन जल हाउस – अवनिका जोशी, हाउस कैप्टन वायु हाउस – खुशबू पोखरियाल, वाइस हाउस कैप्टन वायु हाउस – अवनी रावत, खेल कप्तान – हिमानी बरियाल, उप खेल कप्तान – आयुष बगियाल, अनुशासन प्रभारी – सुजल भंसाली, उप अनुशासन प्रभारी – पूनम चौहान, सांस्कृतिक प्रभारी – श्रद्धा रावत, उप सांस्कृतिक प्रभारी – समीक्षा भंडारी, छात्र संपादक – अमिषा बागोरिया, छात्र संपादक – अनुष्का शर्मा, विधानसभा प्रभारी – सागर लसियाल, विधानसभा प्रभारी – दिव्या चमोली और उन्हें इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक उपहार दिया गया। वही प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त परिषद सदस्यों को पद की शपथ दिलाई, जिसके बाद नवनियुक्त छात्र परिषद की ओर से निर्वाचित अध्यक्ष ने पूरे विद्यालय को उन पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने वादा किया कि परिषद इस विश्वास और भरोसे को कायम रखेगी और विद्यालय तथा देश का नाम रोशन करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने सभी को बधाई दी और उन्हें उनकी ज़िम्मेदारियों और विद्यालय की बेहतरी के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने की याद दिलाई। उन्होंने उन्हें सलाह दी कि वे स्वयं एक ऐसा उदाहरण स्थापित करें जिसका अनुसरण अन्य छात्र करें, और अपने साथी छात्रों के प्रति विनम्र और दयालु रहें।
प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकों, कार्यक्रम के आयोजन के लिए और प्रशासनिक कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है ।