एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

ऋषिकेश प्रेस क्लब ने नगर निगम प्रशासन के साथ चलाया पौधारोपण अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश के पत्रकारगणों ने नगर निगम प्रशासन के साथ पौधा रोपण अभियान चलाया है । ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में विभिन्न औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधारोपण के साथ-साथ इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी जागरूक समाज की है। पौधारोपण के पश्चात अपर आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि प्रतिवर्ष मानसून सत्र में हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं, किंतु रखरखाव के अभाव में अधिकतर पौधे दम तोड़ देते हैं। कोशिश होनी चाहिए कि भले ही एक व्यक्ति एक पौधा लगाएं मगर उनके स्वस्थ होने तक उसकी देखरेख वह स्वयं करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान और अत्यधिक ईंधन का प्रयोग है। इसको लेकर यदि अभी से नहीं जागे तो आने वाला समय बहुत खराब होगा। वही नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा की नगर निगम की ओर से हरेला महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारी कोशिश यह है कि सभी सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थानों को इस अभियान से जोड़ा जाए। इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि जितने भी पौधे हम लगाए उसका समय-समय पर देखभाल हो, यही कारण है कि पौधों के साथ ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई है।

पौधारोपण अभियान में प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, जितेंद्र चमोली, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दर्गा नौटियाल, आलोक पंवार, राजेंद्र सिंह भंडारी, अमित कंडियाल, गौरव ममगाईं , दिनेश सुरियाल, पंकज कौशल, रणवीर सिंह, राव शहजाद , सागर रस्तोगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button