Blog

रोटरी क्लब दून गंगा ने जीता रोटरी जोन 20 फ्रेंडशिप कप

प्रकाश एकेडमी में किया मैच का आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा क्लब छिद्रवाला ने रोटरी हरिद्वार सेंट्रल को हराकर लगातार दूसरी बार कप जीता है। इस दौरान क्लब के सदस्यों को बधाई दी गई। बता दे हरिद्वार मे प्रकाश एकेडमी में रोटरी हरिद्वार,रोटरी हरिद्वार सेंट्रल, रोटरी क्लब दून गंगा द्वारा रोटरी जोन 20 फ्रैंडशिप आयोजित किया गया । इसमें रोटरी क्लब दून गंगा ने फाइनल मैच में रोटरी हरिद्वार सेंट्रल को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा बनाया है। रोटरी क्लब दून गंगा ने 12 ओवर में 264 रन का लक्ष्य दिया ।हरिद्वार सेंट्रल 12 ओवर में 84 रन ही बना पाई। दून गंगा ने ये मैच 180 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है ।

टीम के कप्तान गौरव ने बताया की टीम की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया । शंकर थापा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया , शंकर थापा ने फाइनल में शानदार 166 रन की नाबाद पारी खेली इसमें उन्होंने 24 छक्के लगाए तो वही मुकेश कैंतुरा को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला है । क्लब के सचिव बृजेश विश्नोई ने बताया की रोटरी क्लब दून गंगा ने कप्तानी में लगातार दूसरी बार ये कप जीता है।

Related Articles

Back to top button