एक्सक्लूसिव खबरें

गंगा में डुबा किशोर एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश घूमने आया हरियाणा निवासी एक किशोर ब्रह्मपुरी के समीप गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने उसकी तलाश के लिए सर्चिग अभियान चलाया लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक उमेश कुमार 14 वर्ष  पुत्र हुकुमचंद निवासी ग्राम टिकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा अपने गांव के बलदेव सिंह पुत्र राम सिंह के साथ ब्रह्मपुरी स्थित संत आसाराम आश्रम में आया था। मंगलवार को वह आश्रम के नीचे गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। जहां गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर उमेश कुमार बह गया। सूचना पाकर मुनिकीरेती पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे किशोर की तलाश के लिए सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button