वरिष्ठ नागरिकों और मेधावियों को किया सम्मानित
ग्राम पंचायत द्धारा कार्यक्रम का किया आयोजन
रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत हरिपुर कला में पंचायत द्वारा वरिष्ठजनों एवं मेधावियों के लिए प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंगलवार को हरिपुर कला स्थित झालावाड़ आश्रम में ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , महामंडलेश्वर हरि चेतन महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी महाराज , डॉक्टर साधनानंद योगी चेतन ज्योति के प्रमध्यक्ष स्वामी संजय महंत ने शिरकत कर संयुक्त रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावियों को सम्मानित किया । हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की ग्रामवासियों को हर संभव सहायता ग्राम पंचायत स्तर में विकास के कार्य किए जाएंगे । वही महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने भी ग्राम प्रधान द्वारा किए विकास कार्यों की सराहना करी एवं सभी संतो ने अपना आशीर्वाद वचन प्रेषित किया है ।
ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि ग्राम पंचायत के वरिष्ठजन एक्स आर्मी रिटायर सर्विस शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में एवं कबड्डी के क्षेत्र में अर्पित त्रिवेदी को कांस्य पदक मिला एवं भागीरथी विद्यालय के दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं जिनके 90 प्रतिशत से अधिक रहे सम्मानित किया है। पंचायत द्धारा सभी लोगों से संकल्प कराया कि पॉलिथीन मुक्त गांव रखें सभी ग्रामीणों को डस्टबिन और कैरी बैग भी वितरण किए गए। वही ग्राम प्रधान गीतांजलि ने मांग की है कि राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान वाणिज्य और गणित की जल्द से जल्द शंकाएं खोली जाए , ग्राम पंचायत की भूमि में एक धर्मार्थ हॉस्पिटल बनाया जाए ताकि गांव की बढ़ती हुई आबादी के लोगों को बीमार और गरीब लोगों को उपचार एवं चिकित्सा के लिए दूर दराज न भटकना ना पड़े अन्य मांग की है।
मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनोज जखमोला , ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला , उप प्रधान मनोज शर्मा , क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल, सुरेंद्र रयाल,रेखा रयाल, ग्राम पंचायत सदस्य अमृत पाल सिसोदिया , सूरज तिवारी , अजय पटेल , मधुर शर्मा , आदर्श त्रिवेदी , विदित शर्मा , आकाश भाटी , महिला मंडल अध्यक्ष सीमा शर्मा , जमना , हेमा , बबीता उनियाल , कुसुम उनियाल , कविता प्रवाल , मीनाक्षी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।