एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य

कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण कथा का हुआ शुभारंभ

ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्रवाला में किया जाएगा आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । सोमवार से श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला । यह जानकारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  साहबनगर रमन रांगड़ ने दी है । बता दे ओणेश्वर महादेव मंदिर छिददवाला से चारधाम यात्रा यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम ,देवलधाम तथा बद्रीनाथ धाम में दर्शन पूर्ण होने के पश्चात यह आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया की गणेश पूजन सुबह 11:00 बजे के पश्चात कलश यात्रा प्रात 11:30 बजे मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होकर हरिद्वार हर की पौड़ी स्नान के लिए पहुंची जहां पर सभी देवताओं के निशान तथा मुख्य उपासको ने मां गंगा में डुबकी लगाकर मां गंगा का आचमन किया है ।

 

 

 

जिसके बाद मंडप प्रवेश दोपहर 1:30 बजे कथा आयोजन दोपहर 2:00 बजे प्रतिदिन व्यास पीठ पर सीतारमण विराजमान होंगे । जो की गोपाल मणी के सुपुत्र द्वारा किया जाएगा। आगामी 17 सितंबर 2024 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

 

बाइट :  रमन रांगड़ प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य साहबनगर

मौके पर जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रांगड , ओनेश्वर महादेव के मुख्य उपासक पदम सिंह राणा, हरि सिंह राणा, इंदर सिंह पवार, अंकित सेमवाल ,शंकर सेमवाल , सेम नागरजा मुख्य उपासक सुरेश सिंह राणा, सुंदरदत्त व्यास , आकाशीय भैरव के उपासक सोहन सिंह मिश्रवाण , खुशाल सिंह रावत , महावीर सिंह मिश्रवाण , चरण सिंह मिश्रवाण , घंडियाल देवता के उपासक भगवान सिंह रावत , जयेन्द्र रमोला मुख्य आयोजक मंडल मनोज पवार , गोकुल रमोला , रवि राणा , जयेंद्र राणा ,राम सिंह बगियाल , सुरेंद्र बगियाल , दिनेश राणा टिटू, राजेंद्र राणा , पूरन चंद्र रमोला , रमेश रांगड , सरदार बलविंदर सिंह , देव सिंह दुमोगा , धूमन सिह थलवाल , जसविंदर सिंह राणा , राजपाल रावत , पदम बागियाल, भूपेंद्र मेहर, त्रिलोक बेन्दवाल , महावीर सिंह राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button