एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बैटरी फार्म गली नंबर 12 श्यामपुर से 54 पाउच देशी शराब माल्टा की स्कूटी में अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है ।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया की आरोपी की पहचान प्रवीन सिह नेगी पुत्र करन सिह नेगी निवासी गली नंबर 5 घराट रोडनम्बरदार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार , हेड कॉन्स्टेबल अमित राणा शामिल थे ।