Blog

विद्यार्थियों ने की शॉपिंग आर्केड विज़िट

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक के बच्चों ने शॉपिंग आर्केड विज़िट किया है। इस दौरान बताया कि एक्टिविटी उद्देश्य छात्रों को शॉपिंग आर्केड के बारे में प्रैक्टिकल सीखने का अनुभव देना और उन्हें सुपरमार्केट के काम करने के तरीके को समझने में मदद करना था । बताया की एक्टिविटी का मकसद छात्रों को सुपरमार्केट के अलग-अलग सेक्शन के बारे में जागरूक करना, पैसे मैनेज करने की बेसिक स्किल्स डेवलप करना और सामान खरीदते समय ज़िम्मेदारी से फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसका मकसद ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स, अनुशासन और असल ज़िंदगी की शॉपिंग प्रक्रियाओं की समझ को बढ़ाना भी था।

विद्यालय निदेशक वैभव ने बताया की शॉपिंग आर्केड एक्टिविटी अच्छी तरह से आयोजित और जानकारीपूर्ण थी। इसने छात्रों को असल ज़िंदगी की शॉपिंग के अनुभवों का प्रैक्टिकल अनुभव दिया और उन्हें पैसे मैनेज करने की बेसिक स्किल्स डेवलप करने में मदद की। छात्रों ने उत्साह से भाग लिया और पूरी एक्टिविटी के दौरान अच्छा व्यवहार दिखाया है।

Related Articles

Back to top button