एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

तीर्थनगरी के स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तीर्थनगरी के स्कूलों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । इस दौरान सभी विद्यालयों में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया । गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए अंकुर पब्लिक स्कूल , ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल , साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , माँ आनंदमई मेमोरियल स्कूल , राजकीय इंटर कॉलेजों सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया है । वही साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गए । बता दे कार्यक्रम में सभी बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर प्रीति शर्मा प्रधानाचार्या स्वाति पांडे के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। बच्चों को उनके बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इनके कार्य को सराहा तत्पश्चात बच्चों के द्वारा अपने गुरु और शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के आधार पर नृत्य प्रस्तुत किया गया सभी शिक्षकों को बच्चों द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति लगाव स्नेहा को देखकर सभी शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया की खूब पढ़े और और आगे बढ़ चढ़कर अपना अपने देश का नाम रोशन करें कक्षा 12 के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर नीति भगत मनसा हिमांशु श्रद्धा जैन शिल्पी गुप्ता हरमिंदर कौर व आभा पोखरियाल अन्य उपस्थित रहे ।

 

 

 

वही अंकुर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान शिक्षकों की सराहना के लिए एक विशेष दिन है। बता दे उन्होंने बताया की इसमें किसी विशेष क्षेत्र में उनके विशेष योगदान या शिक्षा में सामुदायिक स्वर के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए समारोह शामिल हो सकते हैं। भारत में शिक्षक दिवस, हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो डॉ. राधाकृष्णन की जयंती है। यह परंपरा 1962 में शुरू हुई जब राष्ट्रपति बनने के बाद उनके छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया है । शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सभी अध्यापिकाएं आउटिंग के लिए सुख सकलाना हवेली भोगपुर गए। यह आउटिंग निदेशक वैभव सकलानी द्वारा आयोजित की गई।

जिसमें सब अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले हमें कोल्ड ड्रिंक दी गई इसके बाद खेल आरंभ किया गया। ट्रेसर खेल में दो टीम बनाई गई पहली टीम की हेड सृष्टि और दूसरी टीम की हेड किटी थी। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने कहा की शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ हैं, जो अपने अथक परिश्रम से आने वाली पीढ़ियों को तैयार करते हैं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को उनके कायॅ के लिए सम्मान और उपहार प्रदान किए है ।

Related Articles

Back to top button