सराहनीय : रायवाला पुलिस ने खोया बैग ढुढ़ कर विदेशी नागरिक को लौटाया

रायवाला ( राव शहजाद ) । थाना रायवाला पुलिस ने विदेशी नागरिक का खोया हुआ बैंग लौटाया है। जिसके लिए विदेशी नागरिक ने पुलिस का धन्यवाद किया । बता दे विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड निवासी स्कांटलैण्ड ने थाने में आकर बताया कि वह 5 अप्रैल को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुए अमृतसर पंजाब जा रहा था तो हरिद्वार मे उसका एक बैग खो गया है। जिसमें उसका किमती सामान ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व 2 ATM कार्ड जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला ने पुलिस टीम का गठन कर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तथा विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड का खोया बैग व किमती सामान ब्रहम्णवाला थाना पटेल नगर देहरादून से बरामद कर विदेशी नागरिक डैनी को लौटाया।
जिसके लिए विदेशी नागरिक डैनी ने रायवाला पुलिस व उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, कांस्टेबल संदीप सैनी, अनुज, अनुज राठी व सुनील कुमार शामिल थे।