टेक्नोलॉजीदेहरादून
महापौर ने महानवमी पर्व पर श्रद्वापूर्वक कन्यापूजन किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार को महानवमी मनाई गई । पर्व पर घरों से लेकर मंदिरों तक मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई। कुछ श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया। इसके बाद मां की मूर्ति को विसर्जित किया।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने महानवमी पर्व पर अपने आवास पर बेहद श्रद्वापूर्वक कन्याओं का पूजन कर उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए। इस अवसर पर महापौर ने शहरवासियों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र हमें नारी शक्ति का महत्व बताते हैं और कन्याओं के सम्मान का संदेश देते हैं। संसार की सारी व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं। इनके अनंत रूप हैं। वह प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर संपूर्ण पृथ्वी पर करुणा की वर्षा करती हैं ।