Blog

घर के मंदिर व दुकान में हुई चोरी

रायवाला । दो अज्ञात व्यक्ति ने खांड गांव नंबर दो मे दिनदहाड़े चोरी की की है। बता दे यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोमवार को पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित गोविंद सिंह असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पास ही उनकी एक दुकान भी है। दोपहर के समय उनकी पत्नी कुछ सामान लेने के लिए दुकान के पीछे बने कमरे में गई। जैसे ही वह सामान लेकर दुकान पर लौटी तो दुकान का गल्ला खुला हुआ था।

इसकी सूचना पत्नी ने गोविंद को दी। गोविंद दुकान पर पहुंचे तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। वही सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान और पड़ोस में रहने वाले मुकेश नेगी के घर के मंदिर में चोरी करते हुए दिखाई दिया। रायवाला कोतवाल बीएल भारती ने बताया कि जांच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button