Blog

इस क्लब ने की लड़की की शादी के लिए मदद

रायवाला । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला शाखा ने दो लड़की के लिए घरेलू समान दिया है । इस दौरान
लाभार्थी ने क्लब के कार्यो की सराहना भी की। रविवार को छिद्दरवाला में शादी में लड़की के लिए घरेलू समान लेने वाले लाभार्थी ने क्लब का आभार प्रकट किया। बता दे वधु कोमल पुत्री रमेशजी निवासी छिद्र वाला को रोटरी क्लब द्वारा सहयोग स्वरूप घरेलू सामान दिया गया। वही दूसरी शादी वधु लक्ष्मी पुत्री राजेशलाल निवासी छिद्र वाला को भी घरेलू सामान दिया गया । क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह, व सचिव ब्रिजेश बिश्नोई ने बताया की इससे पूर्व भी रोटरी क्लब कन्याओं की शादी में सहयोग करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। दोनों परिवार ने इस सहयोग के लिए रोटरी का धन्यवाद किया है ।

मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह, सचिव रोटेरियन बृजेश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रोटेरियन पूरन चंद रमोला, रोटेरियन हेमंत गुलाटी, रोटेरियन कमल रावत, रोटेरियन मोहर सिंह असवाल, रोटेरियन केके, थापा अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button