परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया विशेष अभियान
स्कूली विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी की कार्रवाई
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से ओवरलोड वाहनों व स्कूली बच्चों का परिवहन करने पर विशेष अभियान चलाया है । इस दौरान 15 वाहनों के चालान किए गए जो स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे और 2 वाहन सीज किए गए। शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने गुमानीवाला, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, छिद्रवाला, भनियावाला अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया है । एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया की 1 स्कूल वैन और 1 ई रिक्शा बिना फिटनेस के स्कूली बच्चे ले जाते पाए गए जिनका चालान करके सीज किया गया।
अधिकांश स्कूली वाहनों के चालान बिना फर्स्ट एड बॉक्स, बिना अग्निशमन यंत्र, बिना VLTD आदि अभियोगों में किए गए। इसके अलावा कुल चालान 27 कुल सीज वाहन 6 किए गए। कार्रवाई के दौरान में विजेंद्र प्रसाद, परिवहन सहायक निरीक्षक, जय प्रकाश परिवहन आरक्षी, सतेंद्र प्रवर्तन चालक, अमन परिवहन आरक्षी अन्य मौजूद रहे ।