केंद्रीय विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रयावाला में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी वर्षगांठ पर विद्यालय परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा,उप प्राचार्य और सभी शिक्षकों और बच्चों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को रायवाला के केंद्रीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में 3.5 किलोमीटर की मैराथन का भी आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को विद्यालय से प्राचार्य रमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यालय की मैराथन दौड़ आर्मी कैंट के अंदर ही आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 802 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने कहा कि बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन प्रेरणा लेनी चाहिए उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए । मौके पर छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे ।